संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में अगले साल से पीजी इकोनॉमिक्स और पीजी हिस्ट्री की शुरुआत होगी. दरअसल इसी साल मई के महीने में नैक की ओर से कॉलेज को ए प्लसप्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है. नैक की टीम जब कॉलेज विजिट के लिए आयी थी, उसने पीजी कोर्सेज खोलने को लेकर कॉलेज को कहा था. इसके बाद कॉलेज इस कार्य में जुट चुका है. कॉलेज प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में छात्राएं यहां से हिस्ट्री और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स करती हैं. पीजी नहीं होने की वजह से उन्हें किसी अन्य कॉलेज में दाखिला लेना होता है. ऐसे में अगले साल पीजी इकोनॉमिक्स और पीजी हिस्ट्री की शुरुआत होगी. कोर्स डिजाइन को लेकर टीम जल्द बनायी जायेगी और इस पर कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है