17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप टेन समेत दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार जब्त

अनुमंडल के टॉप टेन अपराधी विवेक राय को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतिनिधि, दानापुर

अनुमंडल के टॉप टेन अपराधी विवेक राय को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार विवेक की निशानदेही पर गिरोह के एक और अपराधी को एक पिस्तौल व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे विवेक राय को गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज, सअनि सिद्धार्थ शंकर चौधरी व पुलिस बल ने छापेमारी कर बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विवेक पर दानापुर थाना में हत्या, रंगदारी, जेल से भागने समेत अन्य मामले दर्ज हैं. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विवेक की निशानदेही पर गिरोह के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ कुमार उर्फ निखिल उर्फ मेटल को पुलिस ने धोबी टोला से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार के पास एक पिस्तौल व एक गोली बरामद की गयी है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार निखिल के माध्यम से विवेक ने भंटा गोप की हत्या की साजिश रची थी और पुलिस की तत्परता के कारण घटना को अंजाम नहीं दिया गया था. गिरफ्तार निखिल पर दानापुर में दो मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार विवेक व निखिल को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें