Loading election data...

कैंपस : एमएमसी : मानसिक स्वास्थ्य पर दो दिवसीय सम्मेलन की हुई शुरुआत

मगध महिला कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 6:55 PM

संवाददाता, पटना

मगध महिला कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को हुई. इसका विषय स्वास्थ्य और कल्याण : बदलती दुनिया में चुनौतियां और समाधान था. उद्घाटन समारोह में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो जनक पांडे समारोह के मुख्य अतिथि थे और इसकी अध्यक्षता पटना विवि के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने की. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया और विषय के महत्व पर भी जोर दिया. सम्मेलन का परिचय सम्मेलन की संयोजक निधि सिंह ने दिया, जिन्होंने विषय और इसके महत्व पर बात की. सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रो जनक पांडे ने व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए जोर दिया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए विचार और व्यवहार महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आत्महत्या के विचारों के पीछे विकल्पों की अनुपलब्धता महत्वपूर्ण कारण है.

देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया

कार्यक्रम में देश-विदेश से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस आयोजन के लिए 480 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 280 पेपर मौखिक प्रारूप में प्रस्तुत किये जायेंगे, जबकि 78 पोस्टर प्रस्तुतियां दोनों दिनों के 16 सत्रों में की जायेंगी. पश्चिम बंगाल, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, यूपी, दुबई, जर्मनी, राजस्थान, दिल्ली के पेपर प्रस्तुत किये गये. इस मौके पर कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की गयी. कार्यक्रम का संचालन भौतिकी विभाग और सम्मेलन के कोषाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार वर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन की आयोजन सचिव डॉ कविता कुमारी ने किया. उद्घाटन सत्र के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नवीन कुमार ने साइबरस्पेस में पहचान, गोपनीयता, विश्वास और प्रकटीकरण पर प्रतिबिंब पर पूर्ण व्याख्यान दिया. जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर जेएम देव ने की. प्रो दुर्गेश उपाध्याय ने भलाई के लिए संगीत थेरेपी पर एक आमंत्रित व्याख्यान दिया, जिसकी अध्यक्षता संगीत विभाग से प्रोफेसर नीरा चौधरी ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version