पटना वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय एलिसियम का समापन
पटना वीमेंस कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड में एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट (एएमएम) विभाग की ओर से चल रहे दो दिवसीय एलिसियम फेस्ट का समापन शनिवार को हो गया
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड में एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट (एएमएम) विभाग की ओर से चल रहे दो दिवसीय एलिसियम फेस्ट का समापन शनिवार को हो गया. इसके दूसरे दिन विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गयी. आखिरी दिन रोमांचक प्रतियोगिताएं, रचनात्मक प्रदर्शनियां और इंटरैक्टिव सत्र शामिल थे, जिससे यह सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया. डॉ शाजिया ने बताया कि विक्रय कौशल और विक्रय तकनीक पर आधारित यह कार्यशाला एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो छात्राओं के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है. इस कार्यशाला में विभिन्न उद्योगों के 70 प्रायोजकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के बाद छात्राएं प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपने विभाग को जमा करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है