पटना वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय एलिसियम फेस्ट की हुई शुरुआत

पटना वीमेंस कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड में एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट (एएमएम) विभाग की ओर से दो दिवसीय एलिसियम फेस्ट का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:58 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड में एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट (एएमएम) विभाग की ओर से दो दिवसीय एलिसियम फेस्ट का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्या सिस्टर एम रश्मि एसी और उप प्राचार्या सिस्टर एम तनिषा एसी ने किया. कार्यक्रम का संचालन विज्ञापन और मार्केटिंग मैनेजमेंट विभाग की प्रमुख डॉ शाजिया रहमान ने किया, जिन्हें संकाय सदस्यों का समर्थन मिला. डॉ शाजिया ने बताया कि विक्रय कौशल और विक्रय तकनीक पर आधारित यह कार्यशाला वार्षिक कार्यक्रम है, जो छात्राओं के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है. इस कार्यशाला में विभिन्न उद्योगों के 70 प्रायोजकों ने भाग लिया, जिनमें बजाज, हीरा-पन्ना, सेन्को गोल्ड, लैक्मे अकादमी, लेनोवो, आलम्स, लुकआउट सैलून, पिज्जा हट, ला पिनोज, स्वीटहोम, सोमन 19, कैफे हाइडआउट और अन्य शामिल हैं. विज्ञापन और मार्केटिंग मैनेजमेंट की छात्राओं ने भी यहां स्टॉल लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version