जेडी वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय ‘अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज, छात्राओं ने कबड्डी स्पर्धा में दिखाया दम

Patna: कबड्डी के मैदान पर भी बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं हैं.

By Prashant Tiwari | September 11, 2024 6:00 AM

कबड्डी के मैदान पर भी बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. वह घर की दहलीज लांघकर न केवल खेल के मैदान तक पहुंच रही हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा का भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. वर्तमान में खेल बेहतर करियर का माध्यम भी बन रहे हैं. खेल कोटे से नौकरियों में जाना भी आसान विकल्प बन गया है. ऐसे में कॉलेज की छात्राओं को कबड्डी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए मंगलवार को जेडी वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय ‘अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता’ का आगाज हुआ. जिसमें बिहार के छह महिला कॉलेजों की छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया और कबड्डी में अपना दम दिखाया.

जेडी वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय ‘अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज, छात्राओं ने कबड्डी स्पर्धा में दिखाया दम 6

कबड्डी प्रतियोगिता में छह टीमें ले रही हिस्सा

जेडी वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय ‘अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता’ का आगाज मंगलवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ हुआ. प्रतियोगिता शुरू करने से पहले सभी टीम ने अपने-अपने फ्लैग के साथ मार्च कर अपने-अपने कॉलेजों का प्रतिनिधित्व किया. महिला कबड्डी अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें जेडी वीमेंस कॉलेज पटना, जीडीएम कॉलेज हरनौत, गंगा देवी महिला कॉलेज पटना, एएन कॉलेज पटना, एसपीएम कॉलेज बिहारशरीफ और महिला कॉलेज हरनौत शामिल है.

जेडी वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय ‘अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज, छात्राओं ने कबड्डी स्पर्धा में दिखाया दम 7

खेल जीवन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सिखाती है: प्रो मनोज कुमार

जेडी वीमेंस कॉलेज की मेजबानी में चल रहे पाटलिपुत्र विवि के अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन पाटलिपुत्र विवि के खेल पदाधिकारी प्रो मनोज कुमार ने किया. उद्घाटन सत्र के दौरान प्रतिभागियों को उन्होंने संबोधित किया और कहा कि खेलकूद जीवन में हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सिखाती है. खेल हमें यह भी बताती है कि टीम के साथ कैसे सामंजस्य बैठाना है, हमें कैसे जीत सुनिश्चित करना है और आगे बढ़ाने की रणनीति क्या होगी.

जेडी वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय ‘अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज, छात्राओं ने कबड्डी स्पर्धा में दिखाया दम 8

पढ़ाई के साथ खेलकूद को भी प्रोमोट कर रही सरकार

प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि आज के समय में सरकार पठन-पाठन ही नहीं खेलकूद को भी प्रोत्साहित कर रही है. इस तरह के खेल प्रतियोगिताएं आपके अंदर के आत्मविश्वास के साथ टीम स्पिरिट को भी बढ़ाता था. आप सभी जो इस प्रतियोगिता के लिए यहां आयी हैं, वह मेरे लिए विजेता हैं. खेल का मतलब ही होता है ‘हार या जीत’. ऐसे में आप इसे खेल के तौर पर लें और अपना बेस्ट दें. खेल वर्तमान में बेहतर करियर का माध्यम भी बन रहे हैं. खेल कोटे से नौकरियों में जाना भी आसान विकल्प बन गया है. सभी छात्राओं से कहना चाहती हूं कि आप मन लगाकर पढ़ाई करें और मन लगाकर खेलें. खेलों में भाग लेने से तन-मन की शक्ति के साथ-साथ हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

जेडी वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय ‘अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज, छात्राओं ने कबड्डी स्पर्धा में दिखाया दम 9

बिहार कबड्डी एसोसिएशन के नौ रेफरी भी रहे मौजूद

स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ स्मृति आनंद ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. मौके पर उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं से कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है. स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं. लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है. ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है. शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है. वहीं स्पोर्ट्स इंचार्ज शांता झा ने छात्राओं का फ्लैग मार्च कराया साथ ही खेल का संचालन भी किया. खेल में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए बिहार कबड्डी एसोसिएशन के नौ रेफ्री अविनाश कुमार, अभिमन्यु प्रताप सिंह, विजय परमार, पवन कुमार, पुष्कर कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, विपिन कुमार और शिव शंकर कुमार ने खेल में अपना योगदान दिया.

जेडी वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय ‘अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज, छात्राओं ने कबड्डी स्पर्धा में दिखाया दम 10

पहले मैच में 25 अंक प्राप्त कर गंगा देवी कॉलेज विजेता

पहला मैच ‘गंगा देवी महिला कॉलेज’ और ‘महिला कॉलेज खगौल’ की बीच हुई. जिसमें 25 अंक प्राप्त कर गंगा देवी महिला कॉलेज विजेता बनीं. फिर दूसरा मैच जीडीएम कॉलेज हरनौत और एसपीएम कॉलेज उदंतपुर के बीच हुआ. इसमें एसपीएम कॉलेज 15 अंक प्राप्त कर विजेता बनीं. पहला सेमी फाइनल मैच जेडी वीमेंस कॉलेज और गंगा देवी महिला कॉलेज के बीच खेला गया. जिसमें जेडी वीमेंस कॉलेज 40 अंक प्राप्त कर विजेता बनीं. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच एएन कॉलेज और एसपीएम कॉलेज ओदंतपुरी, बिहारशरीफ के बीच हुआ. इसमें 12-12 अंक पाकर टाय हुआ. फिर दो मिनट का गोल्ड डेट देकर मैच में एएन कॉलेज की छात्राएं विजेता बनीं. फाइनल में प्रथम स्थान के लिए जेडी वीमेंस कॉलेज पटना एवं एएन कॉलेज पटना का चयन हुआ है.

आज होगा कबड्डी का फाइनल मैच

‘अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता’ का फाइनल आज होगा. तीसरे स्थान के लिए एसबीएम कॉलेज ओदंतपुरी, बिहारशरीफ और गंगा देवी कॉलेज कंकड़बाग का चयन किया गया है. मंगलवार को हुए मैच के दौरान छात्राओं ने टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके नाम से प्रोत्साहित करती दिखीं. इस दौरान कॉलेज की टीचर्स और छात्राएं मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें: Bihar: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हुई थी फरार, आधार कार्ड ने खोल दिया पोल

Next Article

Exit mobile version