15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : मगध महिला कॉलेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम

मगध महिला कॉलेज के सेमिनार हॉल में दो दिवसीय प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

मगध महिला कॉलेज के सेमिनार हॉल में दो दिवसीय प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड और सामाजिक संस्था इक्विटी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को लैंगिक भेदभाव और यौन उत्पीड़न के बारे में अवगत कराने के साथ उनमें जागरूकता पैदा करना था. यह आयोजन दो सत्रों में किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने छात्राओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. पहले सत्र में डॉ शरद ने जानकारी दी. इस दौरान उनकी राय भी मांगी. दूसरे सत्र में डॉ मीता मोहनी ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को लेकर बने कानून के बारे में छात्राओं को जानकारी दी. पूरे कार्यक्रम के दौरान समाजशास्त्र, समाजकार्य विभाग की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए इक्विटी फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक नीना श्रीवास्तव और संस्था की चेयरमेन, कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो रेणु रंजन को धन्यवाद ज्ञापन किया.

ओरिएंटेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

कॉलेज में बॉटनी विभाग और तरुमित्र की ओर से एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह पर्यावरण और जैव विविधता पर केंद्रित था. इसका उद्देश्य छात्राओं और संकाय सदस्यों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में 40 से अधिक विभागों की छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमित कुमारी ने कॉलेज में आयोजित होने वाले पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम का जिक्र किया. इसके बाद कार्यक्रम की वक्ता तरुमित्र की कोऑर्डिनेटर देबोप्रिया दत्ता ने छात्राओं को धरती माता की रक्षा के लिए नवीन विचार उत्पन्न करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने पृथ्वी की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक के उपयोग को अस्वीकार करने और टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. यह आयोजन विभाग के एचओडी डॉ सुरेंद्र कुमार प्रसाद और वनस्पति विज्ञान विभाग के अन्य संकाय सदस्यों डॉ पुष्पांजलि खरे, डॉ श्वेता कुमारी और हर्षिता कुमारी के सहयोग से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें