Patna News: दानापुर बस स्टैंड के पास दो शव मिलने से फैली सनसनी, मृतकों में थाना का पूर्व चालक भी शामिल

Patna News: दानापुर बस स्टैंड के पास दो शव मिलने से फैली सनसनी, मृतकों में थाना का पूर्व चालक भी शामिल

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 7, 2024 11:56 AM

Patna News: दानापुर बस स्टैंड के पास से अलग-अलग जगहों से दो शव मिलने से सनसनी फैली है. दानापुर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के पास से दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. शनिवार को अहले सुबह दानापुर बस पड़ाव के पास पशु अस्पताल के समीप नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लाल कोठी निवासी स्व रामचंद्र रजक के 45 वर्षीय पुत्र राजू रजक के रूप में की गयी है. वहीं अस्पताल मोड़ स्थित एक डाक्टर के आवास के पास से संदिग्ध अवस्था में एक शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान पालीगंज के मूरीका निवासी स्व पारस सिंह के 50 वर्षीय पुत्र शिवदत्त सिंह के रूप में हुई जो होमगार्ड जवान थे.

शौच के लिए गए व्यक्ति की नाले में गिरकर मौत

मृतक राजू रजक के भाई मुन्ना रजक ने बताया कि उसका भाई शनिवार को अहले सुबह शौच करने पशु अस्पताल के पास नाला पार करने गया था और नाला में गिरने से उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने देखा कि नाला में कोई गिरा हुआ है तो शव बाहर निकाला गया.सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.मृतक प्लास्टिक कूड़ा चुनने का काम करता था. सूचना पाकर मृतक के भाई और परिजन मौके पर पहुंचे.

ALSO READ: Bihar: जहानाबाद में बाइक समेत आहर में गिरे दो लोगों की मौत, बचाने के लिए पानी में कूदे ग्रामीण की हालत गंभीर

ठेला पर होमगार्ड जवान का मिला शव

वहीं डाक्टर आवास के पास ठेला पर होमगार्ड जवान शिवदत्त सिंह का शव पाया गया जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.वहीं शव मिलने की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक शिवदत्त के परिजनों ने बताया कि शिवदत्त सिंह होमगार्ड जवान था,जो पूर्व में दानापुर थाना की गाड़ी चलाता था.कुछ महीनो से वह कहीं भी ड्यूटी नहीं कर रहा था.उसे नशे की लत लग गयी थी. वह अपने घर भी बहुत काम जाता था और यहीं पर रहता था. मृतक के परिजन विकास कुमार ने बताया कि घर वालों को ड्यूटी करने की बात कहकर उसके मामा यहां रह रहे थे.उन्हे नशे की लत थी. कहा कि हमलोगो से झूठ बोलकर यहां रह रहे थे. लोगों की मानें तो मृतक फुटपाथ पर ही जहां-तहां सोकर दिन बिताते थे. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दानापुर थाना की गाड़ी चला चुका है जवान

दो शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि बस पड़ाव के करीब अलग-अलग जगहों से दो शव मिले है.दोनों शव की पहचान हो गई है. मृतक शिवदत्त सिंह पूर्व में दानापुर थाना का गाड़ी चलाता था.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Next Article

Exit mobile version