धनरूआ के दरधा और भुतही नदी में डूबने से बुजुर्ग व अधेड़ की मौत

धनरूआ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में स्थित नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना थाने के सेवदहा बहोरीचक स्थित दरधा नदी में हुई,

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:03 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

धनरूआ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में स्थित नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना थाने के सेवदहा बहोरीचक स्थित दरधा नदी में हुई, जहां शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले स्थानीय गांव निवासी 66 वर्षीय वृद्ध ब्रिजनंदन प्रसाद की नदी में डूबने से मौत हो गयी. इन दिनों दरधा नदी उफान पर है.

शुक्रवार की सुबह शौच के लिए नदी किनारे पहुंचे ब्रिजनंदन प्रसाद का अचानक पैर फिसल गया और वे नदी के गहरे पानी में चले गये, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गयी. बाद में परिजनों व ग्रामीणों के अथक प्रयास से उनका शव नदी से निकाला गया जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी ओर जहानाबाद जिले की सीमा पर स्थित फकीरनी गांव स्थित भुतही नदी में डूबने से 56 वर्षीय दधा चौधरी की मौत हो गयी. मृतक दधा चौधरी जहानाबाद जिले के घोसी थाना के छोटकी मठ गांव का रहने वाला था.

बताया जाता है कि वह गुरुवार की शाम से घर से गायब था. बाद में घटना के दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर उसका शव नदी से मिला. धनरूआ पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version