12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में संदिग्ध परिस्थितियों में दो की मौत, 10 से अधिक गंभीर, ग्रामीणों ने कहा पी थी देशी शराब

बसंतपुर अस्पताल में पहुंचे पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति की शनिवार को ही मौत हो गयी थी. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के दबाव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार को एक अन्य व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी

सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बाला गांव के दो लोगों की रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. वहीं, 10 से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने की बात बतायी जा रही है. दोनों के जहरीली शराब पीने की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया. कई लोगों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.

शनिवार को एक व्यक्ति की हुई थी मौत 

बसंतपुर अस्पताल में पहुंचे पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति की शनिवार को ही मौत हो गयी थी. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के दबाव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार को एक अन्य व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उसके बाद गांव में पहुंचे एंबुलेंस की मदद से गांव के शिवदयाल मांझी के बेटे धुरेंद्र मांझी, भोला प्रसाद के बेटे सुरेंद्र प्रसाद, रामनाथ प्रसाद के बेटे राजेश प्रसाद, जमादार मांझी के बेटे राजू मांझी समेत पांच लोगों को इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बीडीओ को अस्पताल में रहने का निर्देश 

घटना की सूचना मिलने के बाद महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार व बसंतपुर बीडीओ रज्जन लाल निगम ने बसंतपुर अस्पताल पहुंच आवश्यक जानकारी ली. एसडीओ ने बीडीओ को अस्पताल में ही मौजूद रहने का निर्देश दिया.

15 लोगों ने पी थी देशी शराब 

दूसरी ओर, समाचार संकलन के लिए जब मीडिया कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे, तो अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अभिषेक चंदन ने रोकते हुए कहा कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद ही इस बारे में बताया जायेगा. इस दौरान बीमार दुलम राम ने बताया कि लगभग 15 लोगों ने गांव के ही मंटू रावत की दुकान से देसी शराब खरीद कर पी थी. शराब पीने के बाद सभी लोगों की तबीयत खराब होने लगी. उसने बताया कि जनक देवराम की मौत शराब पीने से हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें