हाजीपुर में खूब लड़ी मर्दानी: पिस्टल ताने अपराधियों से भीड़ गयीं दो महिला सिपाही, लूटने से बचा बैंक

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सेंदुआरी शाखा में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों को दो महिलाओं सिपाहियों की सूझबूझ और बहादुरी की वजह से उल्टे पांव भागना पड़ा. हर कोई दोनों महिला सिपाहियों की बहादुरी की तारीफ कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 5:13 AM
an image

हाजीपुर-महुआ मार्ग पर सदर थाना के सेंदुआरी गांव में बुधवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सेंदुआरी शाखा लूटने पहुंचे हथियारबंद अपराधी ऑन ड्यूटी तैनात दो महिला सिपाहियों की बहादुरी के आगे 47 सेकेंड भी नहीं टिक सके. उन्हें उल्टे पांव अपनी जांच बचाकर वहां से भागना पड़ा. यह पूरा घटनाक्रम बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 12.14 बजे पहले दो अपराधी बैंक के अंदर घुसते हैं. उन्हें मास्क पहना देख गेट पर तैनात सिपाही जूही कुमारी और शांति कुमारी ने टोका और बैंक का पासबुक दिखाने को कहा. इतना सुनते ही एक अपराधी ने दोनों सिपाहियों पर पिस्तौल तान दी. यह देख गेट के बाहर खड़ा एक अपराधी तेजी से अंदर घुसता है और वह भी पिस्तौल तान देता है.

महिला सिपाही बिना डरे अपराधियों से भीड़ गयी 

पिस्तौल देख बिना डरे जूही और शांति दोनों से उलझ जाती हैं. इसी बीच एक अपराधी शांति को पीछे से पकड़ लेता है और राइफल छीनने का प्रयास करने लगता है. जूही अपराधी को धक्का देकर पीछे हटती है और शांति दो अपराधियों से अकेले भीड़ जाती है. पीछे हटने के बाद जैसे ही जूही ने अपनी राइफल कॉक किया, अपराधी राइफल छीन कर भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान शांति गिर भी गयी, लेकिन उसने अपनी राइफल नहीं छोड़ी.

12 बजकर 14 मिनट 47 सेकेंड बजे दोनों सिपाहियों ने अपनी-अपनी राइफल कॉक कर अपराधियों को ललकारा, लेकिन सभी अपराधी जान बचा कर वहां से भाग निकले. बताया जाता है कि एक अपराधी इस दौरान बाहर ही खड़ा था. अपराधी इतने डर गये थे कि भागने के दौरान उन्होंने दोनों बाइकों को वहीं पर छोड़ दिया. इस झड़प के दौरान दोनों महिला सिपाहियों को हल्की चोट भी आयी है.

अगर भीड़ भी दिखाती साहस तो पकड़े जा सकते थे अपराधी

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सेंदुआरी शाखा में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों को दो महिलाओं सिपाहियों की सूझबूझ और बहादुरी की वजह से उल्टे पांव भागना पड़ा. हर कोई दोनों महिला सिपाहियों की बहादुरी की तारीफ कर रहा है. हालांकि, जिस वक्त दोनों महिला सिपाही अपराधियों को ललकार रही थीं, उस वक्त वहां जुटी भीड़ ने अगर थोड़ी हिम्मत दिखायी होती तो शायद सभी अपराधी अभी सलाखों के पीछे होते.

जांच में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सेंदुआरी शाखा में लूट के प्रयास की घटना के बाद पुलिस महकमा एक्शन में दिख रहा है. सदर थाना की पुलिस के साथ-साथ डीआइयू की टीम भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के बाद एसपी मनीष, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत कई वरीय पदाधिकारियों ने घंटों जांच की और बैंक कर्मियों से पूरी घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि घटना के वक्त बैंक के अंदर करीब छह से सात बैंक कर्मी मौजूद थे. इस मामले में देर शाम तक बैंक मैनेजर श्रेया के आवेदन पर सदर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई थी.

Also Read: नवादा से साइबर ठगी का पैसा लेने पटना पहुंचा सरगना, पुलिस ने पकड़ा तो कहा- सारा पैसा ले लो और मुझे छोड़ दो
बैंक के अंदर घुसे से थे तीन अपराधी, दो के पास थी पिस्टल

करीब 12.15 बजे तीन अपराधी मास्क लगाकर बैंक के मेन गेट से अंदर दाखिल हुए थे. गेट पर ऑन ड्यूटी सिपाही जूही कुमारी व शांति कुमारी ने जब उन्हें टोका तो दो बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर तान दिया और राइफल छीनने का प्रयास करने लगे. तभी तीसरे बदमाश ने भी महिला सिपाही को पीछे से पकड़ कर राइफल छीनने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. घटना की सूचना मिलते ही वहां सदर थाना की पुलिस के अलावा तमाम पुलिस पदाधिकारी पहुंच गये. बताया जा रहा है कि एक अन्य अपराधी बैंक के बाहर खड़ा था.

सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस

बैंक लूट के इस असफल प्रयास की पूरी घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी में तीन अपराधी दिख रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version