40 लाख रुपये के लेनदेन में दो दोस्तों की हत्या की आशंका

patna news: दनियावां.दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना के एरई-खरभईया-सरथुआ ग्रामीण सड़क पर दो दोस्त सौरव कुमार और आनंद कुमार की गोली मार हत्या मामले में शाहजहांपुर थाना में नालंदा जिला के भोभी गांव निवासी मृतक सौरव के पिता राजेश कुमार के बयान पर सौरव के दोस्त गोलू कुमार को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:50 AM

दनियावां

.दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना के एरई-खरभईया-सरथुआ ग्रामीण सड़क पर दो दोस्त सौरव कुमार और आनंद कुमार की गोली मार हत्या मामले में शाहजहांपुर थाना में नालंदा जिला के भोभी गांव निवासी मृतक सौरव के पिता राजेश कुमार के बयान पर सौरव के दोस्त गोलू कुमार को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है. सौरव के पिता ने बताया है कि जब मैं बेतिया जा रहा था तो हाजीपुर पहुंचते ही सौरव का फोन आया और कहा की गोलू मुझे गोली मार रहा है पिता जी बचा लीजिए उसके बाद उसका फोन कट गया.

गोलू सौरव का चालीस लाख रुपए रखे हुए था. जिसके विवाद में ही दोनों दोस्तों की संभवतः गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. साथ ही इस मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों रोहित कुमार और सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया था जिसके निशानदेही पर नालंदा पुलिस और पटना पुलिस को रोहित और सौरव के घर से एक एससी कमरे से रुपये गिनने का मशीन, बिट क्वाइन की मशीन, जिसमें सॉफ्टवेयर भरकर बिट क्वाइन को डालर में और डालर को विभिन्न खाता में रुपये में ट्रांसफर कराने का साक्ष्य मिला है. उसके घर से चालीस 50 की संख्या में एटीएम कार्ड, दर्जनों पासबुक और चेक बुक भी बरामद किया गया है. इन सभी बरामद मशीनों और सामान को नालंदा जिला के नगरनौसा थाना को सौंप दिया गया है. साथ ही हिरासत में लिये गये भोभी गांव के रोहित और सुनील कुमार को भी नगरनौसा थाना को सौंप दिया गया है. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए फतुहा डीएसपी टू पंकज कुमार और थानाध्यक्ष मुन्ना दास ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में नामजद गोलू की गिरफ्तारी के लिए नालंदा और पटना में छापेमारी जारी है. साथ ही कहा कि प्रथम दृष्टया इन लोगों का एक गिरोह है जो साइबर क्राइम की तरह ही गैर कानूनी ढंग से बिट क्वाइन को डालर में कंवर्ट करा गलत तरीके से रुपये में कंवर्ट कराया जाता है. जिससे सरकार को काफी नुकसान होता है. मृतक आनंद कई महीनों से सौरव के साथ ही उसके घर भोभी रह रहा था. इस घटना में दो बाइक पर चार लोग सवार थे जिसमें एक बाइक सवार नालंदा जिला और दूसरा पटना की ओर भागा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version