मारपीट में साथ नहीं दिया, तो दो दोस्तों को मारी गोली, एक की मौत
पंचशील नगर में गुरुवार की देर रात दोस्तों के साथ शराब पार्टी के दौरान एक युवक ने गुस्से में घर से पिस्तौल लाकर दो युवकों को गोली मार दी, जिससे कनपटी व सीने में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी,
प्रतिनिधि, दानापुर
पंचशील नगर में गुरुवार की देर रात दोस्तों के साथ शराब पार्टी के दौरान एक युवक ने गुस्से में घर से पिस्तौल लाकर दो युवकों को गोली मार दी, जिससे कनपटी व सीने में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक को पेट में गोली लगने से वह जख्मी हो गया है. मृतक की पहचान फुलवारीशरीफ के आलमपुर निवासी विनाेद राय के 32 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. वर्तमान में राहुल अपने ननिहाल आशोपुर में रहता था. जख्मी मोहित कुमार आशोपुर का निवासी है, जिसका पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने चार खोखा व एक गोली व एक चारपहिया वाहन जब्त किया है. पुलिस ने आशोपुर निवासी प्रिंस, उनके पिता व दीपक उर्फ लुका समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आशोपुर निवासी दीपक उर्फ लुका का 18 हजार रुपये रौनक सिंह उर्फ रौनी के पास बकाया था. बकाया मांगने को लेकर 29 अगस्त की शाम लुका ने रौनी के साथ मारपीट की थी. मारपीट के समय राहुल व मोहित भी था, लेकिन बीच-बचाव नहीं किया था. इससे रौनी ने बदला लेने के लिए गुरुवार की रात में फोन कर अशोपुर निवासी प्रिंस के सहयोग से राहुल, मोहित व लुका को पंचशील नगर अपने घर के पास पार्टी करने के लिए बुलाया. फॉर्च्यूनर गाड़ी पर बैठा कर प्रिंस, राहुल कुमार व मोहित कुमार के साथ गुरुवार की रात 11 बजे पंचशील नगर रौनी के घर के पास पहुंचे. वहां शराब पीने के दौरान रौनी ने राहुल व मोहित को कहा कि गुरुवार की शाम मारपीट में साथ नहीं दिया था और कमरे से पिस्तौल निकाल कर राहुल व मोहित को गोली मार दी.आरोपित जमीन खरीद -बिक्री का करता है काम :
बताया जाता है कि रौनक उर्फ रौनी सिंह पंचशील नगर में किराये में रहता है और जमीन खरीद -बिक्री का काम करता है और मसौढी का मूल निवासी है. पुलिस ने जख्मी मोहित को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने राहुल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया . मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी एएसपी दीक्षा ने बताया कि पंचशील नगर में शराब पीने के दौरान रौनी व मोहित के बीच नोक-झोंक हुई थी और रौनी ने राहुल व मोहित को गोली मार दी, जिससे राहुल की मौत हो गयी और मोहित जख्मी हो गया. रौनी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम जांच कर नमूना जमा करने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है