11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे में डंपर से टकरा गयी कार, दो स्वास्थ्यकर्मी की गयी जान

बख्तियारपुर अंतर्गत फोरलेन पर रविवार देर रात घने कोहरे के कारण एक कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गयी.

प्रतिनिधि, बख्तियारपुर/नवादा

बख्तियारपुर अंतर्गत फोरलेन पर रविवार देर रात घने कोहरे के कारण एक कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गयी. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, छपरा जिले के दिघवारा निवासी अभिषेक कुमार पिता जयप्रकाश सिन्हा व पूर्वी चम्पारण निवासी नयाज आलम पिता समशाद आलम निजी कार से नवादा जिले के वारिसलीगंज के लिए चले थे. इसी बीच बख्तियारपुर थाना अंतर्गत फोरलेन पर स्थित गांधी होटल के समीप सड़क के किनारे खड़े डंपर में कार ने जोरदार ठोकर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार-डंपर के बीच फंसकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. कार पर सवार दोनों युवक अभिषेक कुमार (25) व नयाज आलम (20) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आसपास के लोग वहां जुटे और कार को काट कर किसी तरह दोनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी और कोहरे के कारण वह डंपर से जा टकरायी. दोनों युवक नवादा के निजी क्लिनिक में काम करते थे और वहीं जा रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. दोनों की मौत की सूचना से अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा. अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर रहे कर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि सारण जिले के छपरा के दिघवारा निवासी अभिषेक कुमार ने खरांठ पथ पर स्थित चंडीपुर महादलित टोला के पास एक माह पूर्व निजी अस्पताल खोला था. रविवार को पटना से वापस लौटने की क्रम में रविवार की रात को नर्सिंग सहयोगी पूर्वी चंपारण निवासी मो नियाज के साथ अपनी कार को खुद ड्राइव करते हुए वारिसलीगंज लौट रहे थे. कुहासा के कारण फोरलेन पर बख्तियारपुर के चम्पापुर के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से कार ने टक्कर मार दिया. इससे दोनों स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें