16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू खनन के आरोप में दो हाइवा और एक पोकलेन मशीन जब्त

फतुहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सुदूर इलाके कोल्हर और अरियाग टोला के घोबा नदी में अवैध रूप से बालू का खनन करने वाले बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी की.

फतुहा. फतुहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सुदूर इलाके कोल्हर और अरियाग टोला के घोबा नदी में अवैध रूप से बालू का खनन करने वाले बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी की. इसमें एक पोकलेन मशीन और दो हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया और माइनिंग विभाग को सूचना दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि कोल्हर गांव के खंदा में सुनसान जगह पर सुदूर धोबा नदी में बालू माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. पुलिस की आने के सूचना के बाद सभी बालू माफिया और हाइवा और पाेकलेन चालक फरार हो गये. मौके से दो हाइवा ट्रक और एक पोकलेन को जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग के अधिकारियों की सूचना दे दी गयी है.————————— मनेर. अवैध बालू लोडेड तीन ट्रैक्टर जब्तमनेर. शुक्रवार को मनेर पुलिस ने महादेव स्थान और गांधी मैदान के पास से अवैध बालू लोडेड तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है. उसे जब्त कर पुलिस थाने ले आयी है. वहीं तीनों ट्रैक्टर के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि महादेव स्थान से दो और गांधी मैदान के पास एक अवैध व ओवर लोडिंग बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इसके बाद पुलिस ट्रैक्टरों पर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें