पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, बर्थडे बॉय सहित दो की मौत, एक की स्थिति गंभीर

Patna News: पटना में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और एक नाबालिग की मौत हो गई है. वहीं एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिसे पटना रेफर कर दिया गया है.

By Abhinandan Pandey | January 1, 2025 3:01 PM
an image

Patna News: पटना में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और एक नाबालिग की मौत हो गई है. वहीं एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिसे पटना रेफर कर दिया गया है. यह घटना फतूहा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक बर्थडे पार्टी कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे. यह घटना मंगलवार देर रात की है.

बर्थडे मनाकर लौट रहे थे घर

बता दें कि मंगलवार की देर रात लाल बाबू दास का 17 वर्षीय बेटा सूर्या कुमार, रवि कुमार का 18 वर्षीय बेटा विवेक कुमार और 16 वर्षीय गौतम कुमार एक बाइक पर सवार होकर बख्तियारपुर से नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव अपने घर लौट रहे थे. मंगलवार को सूर्या का जन्मदिन था. बर्थडे मनाकर तीनों NH-30 पर सुपंचक गांव के पास पहुंचे तो उनकी तेज रफ्तार बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई.

मौके पर ही दो युवकों की हुई मौत

उसके बाद तीनों युवक सड़क पर गिर गए. मौके पर ही सूर्या और विवेक ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना फतुहा थाने को दी. मौके पर पहुंची फतुहा थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. वहीं आनन-फानन में घायल गौतम को इलाज के लिए PMCH भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट ने फिर रचा इतिहास, 8 करोड़ की कमाई कर देश के कई हवाई अड्डों को पछाड़ा

पुलिस ने क्या कहा?

वही इस मामले में फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version