Loading election data...

दो हादसों में महिला समेत दो की मौत

Patna News : मसौढ़ी थाना क्षेत्र में मसौढ़ी-पितवांस मार्ग में शुक्रवार को कुछ समय के अंतराल पर दो जगहों पर दो सड़क दुर्घटना में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 1:18 AM

मसौढ़ी. मसौढ़ी थाना क्षेत्र में मसौढ़ी-पितवांस मार्ग में शुक्रवार को कुछ समय के अंतराल पर दो जगहों पर दो सड़क दुर्घटना में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. इधर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मसौढ़ी -पितवांस मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद सड़क जाम करीब दो घंटे बाद समाप्त हो गयी. थाना के माधोचक गांव के मदन बिंद का पुत्र करण कुमार उर्फ राजा (22) शुक्रवार की दोपहर बाइक से मसौढ़ी जा रहा था. इसी दौरान तेज पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा ओर मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. सूचना मिलते ही करण के परिजन, माले कार्यकर्ता और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दुर्घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर सडक पर बिजली का खंभा रख मसौढी –पितवांस सडक मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमाॅर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. दूसरी घटना थाने के छाता गांव के पास हुई. गांव के नागेश्वर ठाकुर की पत्नी ललिता देवी दूध घर लौट रही थी. इसी बीच सड़क पार करने के दौरान टेंपो ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर दूर जा गिरी और घायल हो गयी. बाद में परिजनों व ग्रामीण उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दुघर्टना के बाद चालक टेंपो छोड़ चालक फरार हो गया. बाद में पुलिस ने महिला का शव और टेंपो को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया की महिला की मौत के मामले में टेंपो चालक के खिलाफ परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. जबकि युवक की मौत के मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version