फायरिंग में दो घायल, मुखिया का पति और देवर गिरफ्तार
मरांची थाना अंतर्गत राजेश नगर में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में दो मौसेरा भाई घायल हो गये.
मोकामा. मरांची थाना अंतर्गत राजेश नगर में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में दो मौसेरा भाई घायल हो गये. यह घटना गुरुवार की देर रात हुई . घायलों में राजेश कुमार (30 वर्ष) और धीरज कुमार (25 वर्ष) दोनों राजेश नगर निवासी हैं. पुलिस ने मुखिया का पति सरगुन महतो और देवर श्रवण महतो को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में नामजद मुखिया का भांजा रोहित महतो की तलाश में छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, मुखिया का पति ने अपने भाई और भांजे के साथ मिलकर विरोधी की हत्या की योजना बनायी. घटना के वक्त चार-पांच लोग एनएच पर एक दुकान का उद्घाटन के बाद घर लौट रहे थे. बीच रास्ते में घात लगाये आरोपित ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में दोनों भाइयों के पांव में गोली लगी. वहीं दोनों जमीन पर गिरकर तड़पने लगा घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. इस घटना के बाद उग्र लोगों ने एनएच 80 पर जाम लगाने का प्रायस किया, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बाद में छापेमारी कर दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया. वहीं दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए पटना भेजा गया. स्थानीय चिकित्सक के मुताबिक एक युवक के पांव को चीरकर गोली निकाल ली गयी. जबकि दूसरे के पांव में गोली फंस गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि ऑटोमेटिक हथियार से फायरिंग की गयी. जिस युवक को टारगेट कर फायरिंग की गयी. वह बचकर निकल गया. वहीं उसके साथ जा रहे दो युवक फायरिंग में जख्मी हो गये.a
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है