दानापुर के जलालपुर रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन से कट चाचा-भतीजे की मौत
रूपसपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर रेलवे क्राॅसिंग पार करने के दौरान गुरुवार की देर रात बाइक सवार चाचा-भतीजे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी.
दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर रेलवे क्राॅसिंग पार करने के दौरान गुरुवार की देर रात बाइक सवार चाचा-भतीजे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. दोनों जलालपुर मुसहरी निवासी हीरालाल और गोपाल कुमार थे. पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को चाचा हीरा लाल और भतीजा गोपाल एक बर्थडे पार्टी से देर रात एक बजे बाइक से घर लौट रहे थे. जलालपुर स्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान उसकी बाइक फंस गयी. इसी दौरान ट्रेन आ गयी. दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये और दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. शुक्रवार को सुबह ग्रामीण उस रास्ते से गुजर रहे थे तो शव देख सूचना जीआरपी व रूपसपुर पुलिस को दी. रूपसपुर पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घटनास्थल पर मौजूद बाइक पाटलिपुत्र जीआरपी साथ ले गयी. मृतक के परिजन दीपक कुमार मांझी ने बताया कि हीरालाल बच्चों को डांस सिखाया करता था. जबकि गोपाल मजदूरी करता था. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि ट्रेन के चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी है. यूडी केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है