बाढ़. बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के आदमपुर एवं अजगरा गांव के बीच शुक्रवार को गोदाम के पास सड़क पर बेलगाम गति से आ रही दो बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक पर सवार सभी पांच लोग गंभीर जख्मी हो गये, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार बाढ़ से बजरंगी नामक युवक का आंख दिखा कर पोखरपर गांव की तरफ जा रहा था. इसके बाइक पर तीन लोग सवार थे. वहीं, दूसरी तरफ से किसुनपुर बेलछी का निवासी राजीव कुमार आ रहा था. इसी बीच दोनों बाइक में आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर में पोखरपर निवासी रंजीत कुमार व राजीव कुमार की घटना में मौत हो गयी. राजीव कुमार के साथ एक महिला भी थी. इस घटना में नारायणपुर सम्यागढ़ निवासी शंकर कुमार, पोखरपर निवासी बजरंगी कुमार तथा एक महिला का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए जुट गयी है. वहीं परिजनों का इस घटना के बाद रो रोकर हाल बेहाल हो गया है. भदौर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि तेज गति से बाइक चलाने के कारण हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है