19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 118 ट्रेनों से आज आयेंगे करीब दो लाख प्रवासी

बिहार में अगले तीन-चार दिनों में 476 ट्रेनों से सात लाख 85 हजार चार सौ लोग आयेंगे. इसमें सोमवार को 118 ट्रेनें आयेंगे. इससे करीब दो लाख यानी एक लाख 93 हजार 400 लोग राज्य में आयेंगे

पटना : बिहार में अगले तीन-चार दिनों में 476 ट्रेनों से सात लाख 85 हजार चार सौ लोग आयेंगे. इसमें सोमवार को 118 ट्रेनें आयेंगे. इससे करीब दो लाख यानी एक लाख 93 हजार 400 लोग राज्य में आयेंगे. रविवार को सचिव सूचना एवं जन-संपर्क सचिव अनुपम कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1281 ट्रेनों के माध्यम से 19 लाख 57 हजार 594 लोग बिहार पहुंचाने की योजना बन चुकी है. इसमें शनिवार तक 11 लाख 72 हजार 194 प्रवासी मजदूरों को लेकर 805 ट्रेनें बिहार पहुंच चुकी हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को तीसरे दिन चौथे और अंतिम चरण में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठ जिलों के 16 ब्लॉक क्वारेंटिन केंद्रों का अवलोकन एवं निरीक्षण कर वहां आवासित प्रवासियों एवं तैनात पदाधिकारियों से बात की.

लॉकडाउन तोड़ने वाले 2198 पर प्राथमिकी

अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. अब तक कुल 2198 एफआइआर दर्ज की गयी है और 2360 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. 79263 वाहन जब्त किये गये हैं. अब तक कुल 18 करोड़ 66 लाख 13 हजार सात सौ 36 राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 14 एफआइआर और 15 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. 934 वाहन जब्त किये गये हैं और 24 लाख 49 हजार सात सौ रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं.

आपदा राहत केंद्रों में 45 हजार लोग

सचिव ने बताया कि राज्य के 133 राहत आपदा केंद्रों में 45 हजार लोग लाभ ले रहे हैं. ब्लॉक क्वारेंटिन सेंटर्स की संख्या बढ़कर 15036 हो गयी है. जहां 10 लाख 56 हजार 852 प्रवासी लोग रह रहे हैं. लॉकडाउन पीरियड के दौरान चार लाख 22 हजार से अधिक योजनाओं में अब तक तीन करोड़ 19 लाख से अधिक मानव दिवस का सृजन हो चुका है. अब तक एक करोड़ 36 लाख राशन कार्डधारी परिवारों को एक रुपये की सहायता दे दी गयी है और राशन कार्ड विहीन परिवारों के लिए 9 लाख 82 हजार नये राशन कार्ड बना दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें