17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागवानी महोत्सव में आये दो लाख लोग

पटना के गांधी मैदान में चल रहे तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव का रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया.

संवाददाता, पटना पटना के गांधी मैदान में चल रहे तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव का रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया. इस दौरान कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने तीन दिनों तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. महोत्सव में दो ही दिनों में करीब 25 लाख रुपये की बागवानी उपकरण, बीज, पौधे की बिक्री हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि राज्य में राज्य में बागवानी और इसका क्षेत्रफल बढ़े. किसानों की आमदनी भी अधिक हो. बागवानी फसलों का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन, प्रसंस्करण और भंडारण लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र चलाकर किसानों को बदलते वातावरण के हिसाब से खेती करने और फसलों का उत्पादन बढ़ाने का भी प्रशिक्षण दिया गया. बैंगन और टमाटर की ब्रोमेटो प्रजाति को लोगों ने देखा और सराहा. मंत्री ने कहा कि महोत्सव में दो लाख लोग आये.महोत्सव में 788 किसानों ने 100 स्टालों में 1200 से भी ज्यादा प्रदर्श दिखाये. प्रदर्श दिखाने में प्रथम स्थान पर पूर्णिया, फिर वैशाली जिला रहा. कृषि मंत्री ने बागवानी निदेशक अभिषेक कुमार और उनकी टीम को बधाई दी. तीन गुनी बढ़ी लोगों की सहभागिता : कृषि सचिव कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस महोत्सव में लोगों की सहभागिता पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुनी बढ़ी है. सरकार द्वारा कलस्टर में बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. मौके पर विशेष सचिव डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, संयुक्त सचिव मदन कुमार, मनोज कुमार, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, अपर निदेशक (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी, निदेशक पीपीएम संतोष कुमार उत्तम, संयुक्त निदेशक उद्यान राधा रमण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें