बैंक से पैसा निकाल कार खरीदने जा रहे पूर्व सैनिक से दो लाख छीने

क्रवार को बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से पैसा निकाल दानापुर कार खरीदने जा रहे पूर्व सैनिक व उसके बेटे से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े आजाद नगर के पास से दो लाख बीस हजार रुपये छीन कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 12:13 AM
an image

मनेर. शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से पैसा निकाल दानापुर कार खरीदने जा रहे पूर्व सैनिक व उसके बेटे से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े आजाद नगर के पास से दो लाख बीस हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. वहीं घटना की जानकारी के बाद देर शाम पहुंचे सिटी एसपी व डीएसपी मामले में पीड़ितों से पूछताछ की. बताया जाता है कि शुक्रवार को मनेर के दियारा रामपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक कपिलदेव राय बेटे पिंटू के साथ मनेर स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा से पैसा निकासी के बाद दानापुर की ओर जा रहे थे. एनएच 30 पर आजाद नगर के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मार कर रुपये वाले बैग छीन लिया. इसके बाद अपराधी दानापुर की ओर फरार हो गये. एडिशनल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी एवं अन्य सूत्रों से अपराधियों की तलाश की जा रही है. वहीं बाद में जांच करने सिटी एसपी शरथ एस आर व डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा भी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version