सैनिक के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर दो लाख की संपत्ति उड़ायी
बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर दो लाख की संपत्ति उड़ा दिये.
दानापुर. गुरुवार की रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड के एसकेपूरम लेन नंबर 4 के वासुदेव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 402 निवासी व सैनिक प्रवीण ओझा के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर आठ हजार नकद, टीवी व जेवरात समेत दो लाख की संपत्ति उड़ा दिये. चोरों ने फ्लैट के कमरों को आराम से खंगाल दिया है. नगर में लगातार चोरी, छिनतई, लूट, बाइक चोरी, मोबाइल छीनने की घटना घट रही है. इससे पुलिस की गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. इस संबंध में सैनिक प्रवीण ओझा की पत्नी मंजूसा ओझा ने थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि बच्चों के गर्मी के छुट्टी होने पर बच्चों को लेकर 8 दिन पूर्व भाई के पास कुम्हरार चले गये थे. शुक्रवार को पड़ोसी ने फोन सूचना दी कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. सूचना पर जब फ्लैट पहुंची तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ है और आलमारी का लॉक तोड़ कर आठ हजार नगद, सोने के जेवर, एक टीवी समेत कीमती सामान चुरा लिये हैं. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और अपार्टमेंट व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है