दुकानों में चोरी करने वाले अंतरप्रांतीय गिराेह के दो धराये

Patna News : दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर पटना आने के बाद ज्वेलरी शॉप, दुकान व मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के दो सदस्यों को मुसल्लहपुर थाने की थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 1:17 AM

पटना सिटी. दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर पटना आने के बाद ज्वेलरी शॉप, दुकान व मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के दो सदस्यों को मुसल्लहपुर थाने की थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने पकड़ा है. पकड़े गये दोनों दिल्ली के निवासी हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान खंती और लोडेड कट्टा बरामद किया है. एएसपी वन के चार्ज में रहे डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि गश्ती के दौरान थाने की टीम नंद नगर कॉलोनी स्थित एनसीसीए कार्यालय पहुंची, तभी दो व्यक्ति भागने लगे. गश्ती दल ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. दोनों न्यू दिल्ली के दयालपुर थाना के मुस्तफाबाद के मो नाजीम और यमुना बिहार दिल्ली के फैज उर्फ फैजान थे. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो नाजीम के बैग से दो लोहा के खंती और पैंट के पॉकेट से मोबाइल फोन और फैजान के पास से एक लोडेड कट्टा, मोबाइल व गोली बरामद हुआ. पूछताछ ने दोनों ने बताया कि वो दिल्ली से ट्रेन पकड़ पटना आते थे. यहां पर रेकी कर ज्वेलरी शाॅप, दुकान और मकान में चोरी कर ट्रेन से लौट जाते थे. गिरोह मुंबई व दिल्ली से संचालित होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version