पटना. बिहार के चुनाव मैदान में उतरे मोदी सरकार के एक मंत्री को हार का सामना करना पड़ा जबकि दो को जीत मिली. आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह को तीसरी बार के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें भाकपा (माले) के सुदामा प्रसाद के सामने पराजित होना पड़ा. सिंह इस सीट से लगातार दो चुनाव जीत चुके थे. उजियारपुर की सीट से मौजदूा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के विधायक आलोक मेहता को शिकस्त दी. मेहता लगातार तीसरी बार यहां से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि 2009 के संसदीय चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी. तीसरे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी जीत हासिल हुई. उन्होंने बेगूसराय की सीट पर भाकपा ने अवधेश राय को पराजित किया. गिरिराज सिंह ने पिछले चुनाव में यहां से जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को हराया था. सिंह को भाजपा का फायर ब्रांड नेता माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है