प्रतिनिधि, मसौढ़ी पटना-गया-डोभी एनएच-22 व बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुनपुन थाना स्थित डुमरी पुल के नीचे बीते शुक्रवार की रात गश्त कर रही पुलिस ने एनएच व स्टेट हाइवे पर लूट की साजिश से जमा हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हो गये. इधर, गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल, एक पिस्टल, पिस्टल का सात कारतूस व पिस्तौल का दो कारतूस व दो कीमती मोबाइल बरामद हुआ है. इधर पुलिस मौके से बदमाशों का एक कार व एक बिना नंबर प्लेट की बाइक को भी जब्त किया है. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने फरार अन्य साथियों के संबंध में पुलिस को बताया है. बदमाशों ने पुलिस को लूट करने की नीयत से जमा होने की बात बतायी है और पूर्व में इन सड़कों पर लूट करने को बात स्वीकार किया है. पुनपुन थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की रात डुमरी पुल के नीचे कुछ लोगों को संदिग्ध अवस्था में देख पुलिस उनसे पूछताछ के लिए रूक गयी. पुलिस को देख तीन बदमाश फरार हो गये जबकि भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशो में नालंदा जिला के तेलमर थाना स्थित बनगच्छा निवासी मंटु प्रसाद के पुत्र रोहन कुमार उर्फ सोनु कुमार(26) व धनरूआ के कोल्हाचक निवासी विजय प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ मुगली शामिल है. डीएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
खुद को बताया एक राजनेता का रिश्तेदार
: पूछताछ के दौरान एक ने खुद को एक राजनेता का रिश्तेदार बताया. बाद में पुलिस के कड़े रूख को देखकर मौके से बदमाशों ने कार व बाइक को छोड़कर भागने लगे. तीन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गये. जब कार व बाइक की तलाशी ली गयी तो पिस्तौल व पिस्टल समेत कारतूस बरामद हुए. डीएसपी ने बताया कि फरार हुआ एक आरोपित खुद को राजनेता का रिश्तेदार नही, उनका चालक बता रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है