मसौढ़ी. पटना-गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-1 के धनरूआ थाना स्थित देवकुली मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से एक लाख रुपये से भरा बैग झपट कर फरार हो गये. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. बैंक व आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला. हालांकि फुटेज में बदमाश दिख रहे हैं, लेकिन उनका पहचान फिलहाल नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि इसमें कोढ़ा गैंग का हाथ हो सकता है और पुलिस भी इससे इंकार नहीं कर रही है. पीड़ित धनरूआ के रामनगर निवासी सुरेन्द्र देव सिंह के पुत्र सुजीत कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.जानकारी के अनुसार, सुजीत कुमार चचेरे भाई प्रियांशु के साथ गुरुवार की दोपहर बाइक से बेल्दारीचक स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से रकम निकालने गये थे. उन्होंने बताया कि दादा अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मचारी है . गुरुवार को किसी काम के लिए एक लाख रुपये बैंक से निकालने के लिए उन्होंने चेक दिया था. आरोप है कि जब बैंक से रकम निकाल बाइक से घर वापस आ रहे थे. सुजीत बाइक चला रहा था और चचेरा भाई प्रियांशु रकम से भरा बैग बीच में रखकर बाइक पर पीछे बैठा था. देवकुली मोड़ के पास बाइक पर सवार दो बदमाश जो अपना चेहरा ढके हुए थे, ओवरटेक कर रकम से भरा बैग झपट कर बीर बाजार की ओर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की है और बदमाशों की पहचान के लिए प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है