किलकारी में दो महीने का एक्सपोजर क्लास हुआ शुरू

किलकारी बिहार बाल भवन में दिसंबर और जनवरी में कुल 846 बच्चों का नामांकन लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:59 PM
an image

संवाददाता,पटना किलकारी बिहार बाल भवन में दिसंबर और जनवरी में कुल 846 बच्चों का नामांकन लिया गया. फरवरी के पहले हफ्ते में इन बच्चों का उनके अभिभावकों के साथ स्वागत सत्र का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता निदेशक ज्योति परिहार ने की. वहीं प्रशिक्षकों की ओर से भी विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गयी. अभी दो महीने तक इन बच्चों को एक्सपोजर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन दो महीनों में बच्चे 8 विषय नृत्य, नाटक, संगीत, हस्तकला, मूर्तिकला, चित्रकला, लेखन और विज्ञान प्रशिक्षित किया जायेगा. दो महीने के बाद बच्चे मुख्य विषय फाइनल कर नियमित प्रशिक्षण में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version