फुलवारी में पुलिस से हुए मुठभेड़ में दो और डकैत गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ थाना के हिन्दुनी गांव में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में फरार पांच डकैतों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:06 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ फुलवारीशरीफ थाना के हिन्दुनी गांव में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में फरार पांच डकैतों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक का नाम विकास बताया जाता है. गिरफ्तार डकैतों ने पूछताछ में किन-किन जगहाें पर घटना को अंजाम दिया है, इसकी जानकारी दी है. गैंग पर पटना, जहानाबाद, नालंदा और समस्तीपुर में डकैती की वारदात को अंजाम देने सहित समस्तीपुर में एक दारोगा की हत्या करने का मामला भी था. गैंग का लीडर पुलिस से छुप कर लहसुना में किराये का मकान लेकर रहता था और दिन में रेकी कर रात में डकैती की वारदात को अंजाम देता था. थाना अध्यक्ष के मुताबिक, फुलवारीशरीफ थाना पुलिस जेल में बंद डकैत को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. इस दौरान उसकी निशानदेही पर दो और फरार डकैतों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग के द्वारा पटना, जहानाबाद, नालंदा और समस्तीपुर में चार दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दिया गया था. समस्तीपुर में डकैती के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में इन लोगों द्वारा एक दारोगा को गोली मार दी गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. करायपरसुराय के डकैतों के गैंग ने डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी थी. गैंग का मुख्य सरगना लालदहिन था. एक माह पूर्व डकैती करने आये इस गैंग की पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो डकैत मारे गये थे. इस एनकाउंटर में गौरीचक थाने का एक एएसआइ विवेक कुमार भी घायल हुए और एक मंटू यादव डकैत पकड़ा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version