लो बिजिबलिटी से देर से उतरी सुबह वाली फ्लाइटें, रद्द रहे रात के दो जोड़ी विमान

घने कुहासे और लो बिजिबलिटी से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से नौ जोड़ी विमानों का परिचालन देर से हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:38 PM

संवाददाता, पटना. घने कुहासे और लो बिजिबलिटी से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से नौ जोड़ी विमानों का परिचालन देर से हुआ. इनमें पांच जोड़ी विमान सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आने और जाने वाली थी. घने धुंध के कारण रात 8.30 में मुंबई से आने और 40 मिनट बाद वापस जाने वाली फ्लाइट और रात 8.50 में दिल्ली से आने वाली और 35 मिनट बाद वापस जाने वाली फ्लाइटें रद्द करनी पड़ी क्योंकि रनवे पर एक हजार मीटर से कम विजिबलिटी हो गया थी. फ्लाइट संख्या-देरी एआइ897-2.45 घंटे 6इ5104-2.16 घंटे एसजी7221-3.03 घंटे 6इ463-1.03 घंटा 6इ2373-1.13 घंटा 6इ6277-1.08 घंटाएसजी534-46 मिनट 6इ6382-29 मिनट 6इ921-18 मिनट 6इ6223-16 मिनट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version