Patna News : जेपी सेतु के पूरब 93 से 89 घाट के बीच बनेंगे दो पार्किंग स्थल
जेपी सेतु के पूरब 93 से 89 नंबर घाट के बीच दो पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी की जा रही है. पार्किंग वाले हिस्से और घाट किनारे जानेवाले रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है.
संवाददाता, पटना : छठ महापर्व में गंगा घाट किनारे पहुंचनेवाले व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तेजी से तैयारी की जा रहा है. सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने सेक्टर में घाटों पर बेहतर व्यवस्था के लिए कमियों को दूर किया जा रहा है. घाटों पर की जा रही तैयारी को लेकर सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र से संबंघित घाटों की रिपोर्ट शुक्रवार को डीएम को सौंपेंगे. जेपी सेतु के पूरब 93 से 89 नंबर घाट के बीच काफी जगह होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इस वजह से खाली जगह पर दो पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी की जा रही है. सेक्टर पदाधिकारी और एडीएम सामान्य खगेश चंद्र झा ने कहा कि जेपी सेतु के पूरब 93 से 89 नंबर घाट के बीच पर्याप्त जगह होने से व्रतियों को सहूलियत होगी. पार्किंग वाले हिस्से और घाट किनारे जानेवाले रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए छोटे-छोटे गड्ढों में मिट्टी भर कर उन्हें समतल किया जा रहा है. शहर से घाट किनारे जानेवाले रास्तों को भी दुरुस्त करने के लिए मजदूरों को लगाया गया है. सेक्टर 12 के पदाधिकारी व जिला कल्याण पदाधिकारी राणा वैद्यनाथ सिंह ने कहा कि गायघाट, भद्रघाट, जजेज घाट के पास काफी जगह है. महावीर घाट के पास छोटे-छोटे पिलर होने से दिक्कत हो रही है. हालांकि, पानी घटने पर जगह मिलेगी. पूजा समिति से मिल कर उन जगहों को दुरुस्त किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में 109 घाटों को 21 सेक्टर में बांटा गया है. सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित घाटों की रिपोर्ट शुक्रवार को डीएम को सौंपेंगे. घाटों पर पूरी तैयारी के लिए कौन-कौन से इंतजाम करने हैं, इसके लिए क्या-क्या व्यवस्था करना है, इन सब बाताें की जानकारी रिपोर्ट में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है