बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष,रोड़ेबाजी व फायरिंग

मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर के भागु टोला व नागा टोला के बच्चों को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों टोलों के लोग आपस में भिड़ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:40 AM

मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर के भागु टोला व नागा टोला के बच्चों को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों टोलों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान रोड़ेबाजी के साथ कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. सूचना पर मनेर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि नागाटोला व भग्गूटोला के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद व मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना शनिवार की रात उग्र रूप ले लिया. पथराव व फायरिंग मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गांव के लोगों ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर मामला बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों टोलों के बीच जमकर रोड़ेबाजी होने लगी. सड़क पर ईंट-पत्थर बिछ गये. रोड़ेबाजी से लोगों में भगदड़ मच गयी. मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बच्चों के विवाद को लेकर रोड़ेबाजी की घटना की बात कही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद ही मामला की पुष्टि कर पायेंगे. फिलहाल फायरिंग के मामले से इनकार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version