मनेर में हथियार के साथ दो लोग गिरफ्तार
मनेर. थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी आठ हथियारों के साथ कारतूस व 5.25 लाख रुपये बरामद किया है.
मनेर. थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी आठ हथियारों के साथ कारतूस व 5.25 लाख रुपये बरामद किया है. डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा व मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के नेतृत्व में की गयी इस बड़ी कामयाबी में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिनका पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 पंकज कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि ब्यापुर गांव में बड़ी मात्रा में हथियार जमा करके रखा गया है. और एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में अपराधी हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 ने इस बात की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी. इसके बाद एक टीम का गठन कर गुरुवार देर रात में ही मनेर थानाध्यक्ष, एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ डीएसपी पीके मिश्रा ने बलबीर सिंह की व्यापुर स्थित घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला. हथियारों में 9 एमएम के एक, यूएसए मेड तीन पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 12 बोर की दो बंदूक, एक राइफल, 35 कारतूस सवा पांच लाख रुपये व 1 मोबाइल फोन बरामद किया. इस मामले में बलवीर सिंह के दो बेटों यशवीर कुमार व दलवीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है