Patna Crime News: होली से पहले पटना में मिले दो लाश, पढ़िए क्या है पूरी कहानी…

Patna Crime News फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. अभी तक के जांच में ऊपरी भाग में किसी तरह के कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं.

By RajeshKumar Ojha | March 25, 2024 11:29 PM
an image

Patna Crime News होली की पूर्व संध्या पर पटना के फुलवारी शरीफ और अगम कुआं थाना क्षेत्र से दो अज्ञात लोगों के शव बरामद हुआ है. हालांकि दोनों ही शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है. पुलिस होली के दिन दो जगहों से दो शव बरामद होने की खबर से परेशान है. पुलिस शवों की पहचान करने में जुट गई है.

कुछ दिन पहले भी यहां मिले थे लाश

फुलवारी शरीफ के सबजपुरा इलाके में जहां शव बरामद हुआ है वहीं कुछ दिन पहले भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी अभी तक पहचान नहीं हुई है. इसी प्रकार अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी नहर से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. काफी प्रयास के बावजूद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी.थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है और मामले की छानबीन में शुरू कर दी है.

मृतक का उम्र 30 वर्ष के आस पास है

फुलवारी शरीफ स्थित सबजपुरा कब्रिस्तान के नजदीक रेलवे लाइन जाने वाली रास्ते में पुलिस ने सोमवार की शाम को एक युवक का शव बरामद किया है.शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक मृतक की पहचान करने में जुटी थी. मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि शरीर के ऊपरी भाग में किसी तरह के कोई जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं. इससे मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
बताते चले की अभी कुछ दिन पूर्व सबजपुरा के कृषि फार्म के अंदर से भी एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था, तब पुलिस ने युवक के मौत का कारण करंट लगने की बात बताई थी. आज फिर से इस इलाके में एक शव मिलने से लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दी है. पुलिस मृतक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए आम लोगों से मृतक की पहचान करने में पुलिस की मदद करने का आग्रह किया है.

Exit mobile version