जनशताब्दी में चढ़ने में दो का फिसला पैर, दीवार से चिपक बचायी जान

बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से दो लोग प्लेटफॉर्म के नीचे चले गये. इस दौरान ट्रेन खुल गयी और पूरी ट्रेन दोनों के ऊपर से गुजर गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:27 AM

बाढ़ .रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह पटना से हावड़ा जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से दो लोग प्लेटफॉर्म के नीचे चले गये. इस दौरान ट्रेन खुल गयी और पूरी ट्रेन दोनों के ऊपर से गुजर गयी. गनीमत रही एक 10 साल का बच्चा और एक युवक ट्रेन खुल जाने के बाद भी संयम दिखाया और प्लेटफार्म की दीवार से सटकर यूं ही पड़ा रहा. करीब 1 से 2 मिनट तक ट्रेन गुजरती रही और लोग उसे प्लेटफार्म में सटे रहने की नसीहत देते रहे. कुछ लोग प्लेटफार्म पर इस हादसा का वीडियो भी बनाते रहे. ट्रेन गुजर जाने के बाद दोनों सुरक्षित बाहर आ गये. इसके बाद लोगों की जान में जान आयी और परिजनों ने दौड़ कर अपने बच्चे को गले लगाया. देखने वाले दंग रह गये. लोगों ने कहा कि ईश्वर की कृपा रही कि दोनों की जान बच गयी.

कुछ दिन पहले भी हुई थी घटना

कुछ दिन पहले ही भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक मां अपने दो बच्चों के साथ प्लेटफार्म से नीचे फिसल कर गिर गयी थी और इसी तरह ट्रेन गुजरी थी, लेकिन जान बच गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version