मोकामा. बेगूसराय में चालक पर हमला कर कार लूटकर भाग रहे दो लुटेरे गिरफ्तार
पंचमहला पुलिस ने गुरुवार को दो वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इ
मोकामा. पंचमहला पुलिस ने गुरुवार को दो वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें बछवाड़ा के सलेमपुर का विभूति कुमार और समस्तीपुर के साखमोहन का सोनू कुमार हैं. गुरुवार को बेगूसराय में दोनों लुटेरे कार चालक को अधमरा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान खून का धब्बा देखकर कार सवार युवकों पर पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. वहीं पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आ गयी.
दरअसल दोनों बदमाशों ने कार चालक से लिफ्ट मांगी. वहीं थोड़ी दूर जाते ही चालक के गले और सिर में चाकू से वार कर दिया. सुनसान जगह पर उसे सड़क किनारे फेंक कर दोनों बदमाश कार लेकर चलते बने. कार को झारखंड में कबाड़ी में बेचने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये. दोनों को बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में घायल चालक की हालत गंभीर बनी है. दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले शराब की तस्करी कर रहे थे, लेकिन कई बार पकड़े जाने से आर्थिक तंगी आ गयी, तब जाकर दोनों ने कार लूट का प्लान किया.