अथमलगोला. अवैध खनन में शामिल दो बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए अथमलगोला थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के निकट से दो बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:54 AM

अथमलगोला. अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए अथमलगोला थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के निकट से दो बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन कर सफेद बालू ले कर जा रहे दो ट्रैक्टर को थाना पुलिस ने कल्याणपुर चौक के निकट से जब्त कर लिया. साथ ही एक चालक कल्याणपुर निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक चालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत करवाई की जा रही है. भगवानगंज पुलिस अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर जब्त मसौढ़ी. भगवानगंज पुलिस शुक्रवार की सुबह थाना के पंसारी गांव के पास से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस को देख ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया. बताया जाता है अल सुबह पुनपुन नदी से बालू का उत्खनन कर धंधेबाज करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर पर बालू लेकर मसौढ़ी की ओर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस के पहुंचने की सूचना पर एक ट्रैक्टर को छोड़ अन्य ट्रैक्टर दूसरे रास्ते से निकल भागे. सरकार की रोक के बाद भी बालू का अवैध भंडारण बालू माफिया द्वारा किया गया है और ऊंची कीमत में बेचने का गोरखघंधा चल रहा है. इधर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. हालांकि एसडीपीओ नभ वैभव ने एक ट्रैक्टर के पकड़ाये जाने की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version