Loading election data...

गया में एक करोड़ की पेंग्विंग की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक तस्कर फरार

कोलकाता की वन जीव अपराध शाखा की टीम और एसएसबी कंपनी ने जीटी रोड मायापुर से भारी मात्रा में वन प्राणी पेंग्विंग की खाल बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त पेंग्विंग के खाल का अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 11:06 AM

बाराचट्टी (गया). कोलकाता की वन जीव अपराध शाखा की टीम और एसएसबी कंपनी ने जीटी रोड मायापुर से भारी मात्रा में वन प्राणी पेंग्विंग की खाल बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त पेंग्विंग के खाल का अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस संबंध में रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसबी की मदद से चली कार्रवाई में बरामदगी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये खाल भूटान और चीन जाता है

पकड़े गये लोगों की पहचान झारखंड के कोडरमा के शकलदेव दास व चतरा के मोहम्मद शाहीन के रूप में की गयी है. ये लोग चतरा जिले के सिमरिया जंगल से खाल लेकर बाराचट्टी में एक तस्कर को देने आ रहे थे. इस दौरान पकड़े गये. पकड़े गये लोगों ने बताया कि ये खाल भूटान और चीन जाता है. जहां इसका बाकी शक्तिवर्धक दवाई के रूप में उपयोग किया जाता है.

विदेश भेजने की फिराक में थे तस्कर

जब्त पेंग्विंग के खाल का अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है. रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि पकड़े गये तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा. वहीं, एक तस्कर रवि कुमार मौके से भाग गया. तस्कर झारखंड के चतरा जिला के सिमरिया के जंगलों से इस वन्य जीव के खाल को लाकर विदेश भेजने की फिराक में थे. इसी बीच बाराचट्टी थाना इलाके में वे दबोच लिए गए.

खाल से शक्तिवर्धक दवा का होता है निर्माण

अधिकारियों के अनुसार पैंगोलिन की खाल से शक्तिवर्धक दवा का निर्माण किया जाता है, जिसकी कीमत काफी होती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इससे निर्मित दवा की डिमांड है. इसे लेकर ही पैंगोलिन यानी वज्रकीट के खाल की तस्करी देश से लेकर विदेशों तक में तस्करों के माध्यम से की जाती है. अग्रतर कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version