इनोवा कार ने बाइक से स्कूल जा रहे दो शिक्षकों को मारी ठोकर, गयी जान

Patna News : इनोवा कार की ठोकर से मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो शिक्षकों की मौत हो गयी. यह घटना मोकामा थाना अंतर्गत मोर के पास फोरलेन पर घटी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 1:02 AM

प्रतिनिधि, मोकामा

इनोवा कार की ठोकर से मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो शिक्षकों की मौत हो गयी. यह घटना मोकामा थाना अंतर्गत मोर के पास फोरलेन पर घटी. मृत शिक्षकों में मोर वार्ड संख्या तीन निवासी राजेश कुमार उर्फ राजा 45 और बरहपुर निवासी देवनंदन यादव 50 शामिल हैं. राजेश पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घेरापर और देवनन्दन प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर करमौर में कार्यरत थे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शिक्षक एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. इस दौरान मोर की ग्रामीण सड़क से बाइक जैसे ही फोरलेन पर चढ़ी, सामने से आ रही इनोवा कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दी. जोरदार ठोकर से बाइक तकरीबन 25 फुट गहरे गड्ढे में गिर गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों शिक्षकों की मौके पर जान चली गयी. बाइक में ठोकर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गयी, इससे वह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बाइक के परखचे उड़ गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो चालक कार को लेकर फरार होने का प्रयास किया, लेकिन ब्रेक डाउन होने की वजह से उसे छोड़ फरार हो गये. बताया जा रहा है कि कार पर चार लोग सवार थे. बैलून की वजह से कार सवार बाल बाल बच गये. घटना की सूचना के बाद हादसा स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने कहा कि मोर के पास फोरलेन क्राॅस कर ग्रामीण सड़क गुजरती है, जिसके कारण फोरलेन क्रॉस करने के दौरान पहले भी हादसे हुए हैं.

दोनों गांवों में पसरा सन्नाटा : शिक्षकों की मौत के बाद मोकामा के मोर और बरहपुर में सन्नाटा पसर गया. दोनों नियोजित शिक्षक थे. घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को देख स्तब्ध रह गये. इधर परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल था. मोर निवासी शिक्षक राजेश पर परिवार की जिम्मेवारी थी. तीन पुत्री में एक की शादी हुई थी. जबकि पुत्र सबसे छोटा है. बरहपुर निवासी शिक्षक देवनन्दन यादव के दो पुत्र और दो पुत्री है, जिसमें एक पुत्री की शादी हुई है. वहीं एक बेटा सीआईएसएफ का जवान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version