दो किशोरों ने सिग्नल केबल काट बेचा, बर्तन दुकानदार गिरफ्तार

दो किशोरों ने बीते दो दिन पूर्व तारेगना स्टेशन के सिग्नल केबल को काट उसकी चोरी कर ली और बाद में उसे गला तांबे के तार को निकाल स्थानीय अनुमंडल चौराहा स्थित एक बर्तन दुकान में बेच दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 12:53 AM

मसौढ़ी दो किशोरों ने बीते दो दिन पूर्व तारेगना स्टेशन के सिग्नल केबल को काट उसकी चोरी कर ली और बाद में उसे गला तांबे के तार को निकाल स्थानीय अनुमंडल चौराहा स्थित एक बर्तन दुकान में बेच दिया. इधर आरपीएफ ने दोनों किशोरों की निशानदेही पर छापेमारी कर बर्तन दुकानदार सह थाना के कैलूचक निवासी सुनील प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिन पूर्व दो किशोरों ने तारेगना स्टेशन सिग्नल केबल को काट कर अपने साथ ले गये थे. सोमवार को उन्होंने केबल को गला तांबे के तार को स्थानीय अनुमंडल चौराहा पर स्थित एक बर्तन दुकान में बेच दिया. इस बीच गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने दोनों किशोरों से पूछताछ की. उनकी निशानदेही पर आरपीएफ ने आरोपित दुकानदार सह कैलूचक निवासी मनीष कुमार की दुकान में छापेमारी की और बेचे गये तांबे के जले केबुल (तार) को बरामद कर लिया. आरपीएफ ने मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version