धनरूआ और मसौढ़ी से दो किशोरी अगवा, प्राथमिकी

धनरूआ थाना के एक गांव की 15 वर्षीया एक किशोरी को गया के रहने वाले एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:49 PM
an image

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

धनरूआ थाना के एक गांव की 15 वर्षीया एक किशोरी को गया के रहने वाले एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में किशोरी की मां ने गया जिले के मुफसिल थाना के पुनार गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र विनीत कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. किशोरी की मां का आरोप है कि आरोपी विनीत कुमार उसकी पुत्री से मोबाइल पर हमेशा बात करता था.

बीते एक जनवरी को उसकी पुत्री अपने गांव स्थित एक कोचिंग में पढ़ने गयी थी. उसी समय आरोपित युवक उसे बहला फुसलाकर अगवा कर लिया. खोजबीन के दौरान उन्हें एक रिश्तेदार से इसका पता चला. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उधर, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी का बीते शुक्रवार की शाम अचानक घर से खेत जाने के क्रम में गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में किशोरी के पिता ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के विषय में बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की शाम किशोरी घर से खेत की ओर घूमने को कह घर से निकली थी.

देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला. इधर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि किशोरी अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती थी. जांच में ऐसा दो-तीन नंबर किशोरी के मोबाइल पर मिला.किशोरी के पिता ने उसी नंबर के धारक के खिलाफ पुत्री को अगवा कर लेने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version