राजीव नगर रोड नंबर-26 मेंं एक घर का ताला तोड़ कर चोरी कर रहे दो चोर गिरफ्तार
राजीव नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर रोड नंबर-26 में एक घर का ताला तोड़कर चोरी कर रहे दो चोरों को पकड़ा गया है.
संवाददाता, पटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर रोड नंबर-26 में एक घर का ताला तोड़कर चोरी कर रहे दो चोरों को पकड़ा गया है. दोनों चोर राजीव नगर रोड नंबर-26 में रह रहे कुमार अनुभव नामक व्यक्ति के बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गये जिसके बाद उन्होंने घर में रखी अलमारी का भी ताला तोड़ दिया. जिसके बाद वे अलमारी में रखे सारा कैश व ज्वेलरी चोरी कर ले जा रहे थे. तभी अचानक घर में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ काम से घर वापस आया और देखा कि दो लोग घर में घुसकर चोरी कर रहे हैं. तभी उसने चोर-चोर शोर मचाना शुरू किया और आस-पास के लोग घर के बाहर आकर आगे से ताला बंद कर दिया. जिससे दोनों चोर बंधक हो गये. घटना के करीब 20 मिनट के भीतर राजीव नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. थाने लाकर चोरों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों चोर का नाम मो.सिकंदर व मोहित कुमार उर्फ शुक्ला के तौर पर पहचान की गयी. दोनों चोरों का रहा आपराधिक इतिहास, कई बार जा चुके जेल राजीव नगर थाने के एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि मो. सिकंदर व मोहित उर्फ शुक्ला दोनों पेशेवर अपराधी हैं. दोनों कई मामलों में जेल भी जा चुके हैं. फिलहाल बेल पर बाहर आकर शहर में अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पिछले दो महीने में शहर के कई घरों में हुए चोरी में भी इनका हाथ हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है