18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर गिरोह के दो बदमाश व सामान खरीदने वाले दो दुकानदार गिरफ्तार

चौक थाना पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने वाले दो दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है.

डीएम के घर चोरी की स्वीकारी बात, आधा दर्जन चोरी में भागीदारी

पटना सिटी. चौक थाना पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने वाले दो दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों ने सुपौल डीएम के घर और बाइपास थाना क्षेत्र में आधा दर्जन घरों में हुई चोरी में संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस ने पकड़े गये चोरों के पास से 21 हजार 150 रुपये, चांदी का सिक्का और लोहा के कटर बरामद किया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि 13 मई को लल्लू बाबू के कुंचा निवासी वन विभाग से सेवानिवृत सहायक गृहस्वामी 70 वर्षीय उदय शंकर सहाय ने घर में चोरी का मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में पूर्वी एसपी भारत सोनी के निर्देश पर डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार की निर्देशन में टीम गठित हुई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए खाजेकलां थाना के रानीपुर हरनाहा टोला निवासी वेद प्रसाद के पुत्र छोटू कुमार और मेहंदीगंज थाने के रानीपुर खिड़की रसुलपुर निवासी सुनील पंडित के पुत्र छोटू पंडित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने दो दुकानदार खाजेकलां थाना के सदर गली स्थित दुकानदार रजत खत्री और फतुहा थाना के समसपुर जफराबाद निवासी आयुष राज को गिरफ्तार किया गया. उसने चोरी के आभूषण को खरीदा था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने चौक थाना क्षेत्र के काली स्थान मुहल्ला में रहने वाले सुपौल के डीएम कौशल कुमार के घर में जनवरी माह में पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी की थी. जिसे चांदी के 160 सिक्का सत्तर हजार में और सोने का एक सिक्का 40 हजार में दीदारगंज में बेचा था. चोरों ने बाइपास थाना क्षेत्र में आधा दर्जन घरों में हुई चोरी में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस गिरोह में शामिल अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा दारोगा श्रवण कुमार, बिपुल कुमार सिंह, शशिभूषण कुमार सिंह, सिपाही जोगी कुमार, अमरजीत कुमार, ललन कुमार शामिल थे.

———————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें