राज्यभर में लगेंगे दो हजार से अधिक चापाकल, विभाग ने जनप्रतिनिधियों से मांगी सूची

राज्यभर में पीएचइडी दा हजार से अधिक नया चापाकल लगायेगा.विभाग ने अधिकारियों को दिशा- निर्देश भेजा है कि पुराने खराब चापाकल को जल्द- से- जल्द दुरुस्त करें और बंद पड़े चापाकल को हटाकर आवश्यकता अनुसार नया चापाकल लगाएं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:49 AM

– पीएचइडी ने पुराने चापाकल को दुरुस्त करने और बंद पड़े चापाकल को हटाने का दिया निर्देश संवाददाता, पटना राज्यभर में पीएचइडी दा हजार से अधिक नया चापाकल लगायेगा.विभाग ने अधिकारियों को दिशा- निर्देश भेजा है कि पुराने खराब चापाकल को जल्द- से- जल्द दुरुस्त करें और बंद पड़े चापाकल को हटाकर आवश्यकता अनुसार नया चापाकल लगाएं. विभाग ने जनप्रतिनिधियों से आवश्यकता अनुसार चापाकल लगाने के लिए जगहों की सूची भी मांगी है. विभाग का माना है कि जनप्रतिनिधियों की शिकायत रहती है कि उनके इलाके में खराब चापाकल को ठीक नहीं किया जाता है और जरूरत पड़ने पर नया चापाकल नहीं लगाया जाता है. इन्हीं कारणों से विभाग ने मार्च 2025 तक दो हजार नया चापाकल लगाने का निर्णय लिया है. जिलों में जगह का होगा चयन, लगेगा नया चापाकल ग्रामीण इलाकों में अब भी ऐसे परिवार हैं, जो चापाकल से पानी लेते हैं. वहीं, कई इलाकों में चापाकल की जरूरत भी पड़ती है. विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि सबसे अधिक चापाकल लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों के पास लोगों का आवेदन पहुंचता है. इस कारण विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिलों में सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनसे जानकारी लें कि चापाकल कहां-कहां लगाने से लोगों को पानी लेने में सहूलियत होगी. उनके द्वारा बताए गये जगहों का स्थल निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट बनाकर भेजें, ताकि योजना के लक्ष्य को समय से पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version