पालीगंज में उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधी हथियार के साथ धराये
उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने सोमवार की रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया
पालीगंज. उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने सोमवार की रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर किया. साथ ही उसके पास हथियार, कारतूस व ताला तोड़ने वाले औजार व अन्य सामान बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार की रात एनएच 139 अरवल-महाबलीपुर पथ पर भेड़हरिया इंग्लिश गांव के पास पालीगंज थाने की टीम सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान ऑटो में बैठे संदिग्ध दो लोगों के पास से एक थैला बरामद हुआ, जिसमें एक कट्टे, चार कारतूस, ताला तोड़ने का औजार व डेढ़ लीटर देसी शराब बरामद हुई. कड़ी पूछताछ में दोनों संदिग्धों की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहां जनपद के निगोही थाने क्षेत्र के ईसापुर गांव के मोती सिंह के पुत्र पप्पू सिंह और बलरामपुर गांव के तिलक राम के पुत्र बलदेव उर्फ वीरपाल के रूप में हुई. डीएसपी -1 प्रीतम कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है