Loading election data...

Patna News : दो महिलाओं से फिर हुई चेन छिनतई, एसआइटी बनी

बुधवार को शहर में चेन स्नैचिंग की चार घटनाओं के बाद गुरुवार को भी दो महिलाओं से स्नैचरों ने सोने की चेन छीन ली. शहर में चेन स्नैचिंग की लगातार घटनाओं को पटना पुलिस ने एसआइटी बनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:28 AM

संवाददाता, पटना : शहर में चेन स्नैचिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्नैचरों ने गुरुवार को कमदकुआं और कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की दो घटना को अंजाम दिया. मालूम हो कि बुधवार को बदमाशों ने शास्त्रीनगर में दो महिलाओं, सचिवालय थाना क्षेत्र में एक महिला और जक्कनपुर में एक व्यवसायी से चेन झपट ली. एसएसपी राजीव मिश्रा ने लगातार हो रही चेन स्नैचिंग को लेकर एक विशेष टीम (एसआइटी) बनायी है. एक खरीदारी करने जा रही थी तो दूसरी डॉक्टर से दिखा वापस लौट रही थी : कंकड़बाग में लोहिया पार्क के पास बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को एक महिला के गले से सोने का चने झपट ली और फरार हो गये. अशोक नगर की रहने वाली खुशबू उर्फ कुसुम कुमारी खरीदारी करने के लिए घर से निकली थीं. वह मेदांता अस्पताल से होते हुए लोहिया पार्क के पास पहुंची ही थीं कि पीछे से बाइक सवार दो शातिर आये और उनके गले से सोने का चने झपटते हुए भाग गये. वहीं, दूसरी ओर वैशाली जिले के राजापाकर की बेबी देवी राजेंद्र नगर में डॉक्टर से दिखाने के लिए पटना आयी थीं. डॉक्टर से दिखाकर वह दिनकर गोलंबर पहुंची ही थीं कि बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने का चेन झपट ली और राजेंद्र नगर पुल की तरफ भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version