लूटपाट के दौरान दो मजदूरों को चाकू घोंपा, रेफर
बाढ़ के फुलेलपुर गांव निवासी दो मजदूरों को अपराधियों ने कथित तौर पर लूटपाट के दौरान पेट में चाकू घोंप दिया.
बाढ़ . बाढ़ के फुलेलपुर गांव निवासी दो मजदूरों को अपराधियों ने कथित तौर पर लूटपाट के दौरान पेट में चाकू घोंप दिया. गंभीर रूप से जख्मी दोनों को ग्रामीणों ने बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में सोमवार की देर रात को भर्ती कराया है जहां से गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया . दो अन्य लोग भी घायल बताये जा रहे हैं. घटनास्थल अथमलगोला थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है. पुलिस ने आपसी विवाद की आशंका जतायी है. परिजनों ने बताया कि प्रवासी मजदूर फुलेलपुर गांव निवासी नवीन कुमार सूरत से काम कर अपने घर लौटा था. इसके बाद गांव के तीन लोगों के साथ दो बाइक से गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित थंबा पुल के पास गया था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने घेर कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है . विवाद होने के बाद अपराधियों ने नवीन कुमार और रंजीत कुमार को पेट में चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की दो बाइक मौके पर मिली है. वहीं दो अन्य लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों ने नवीन और रंजीत को अनुमंडल अस्पताल लाया. नवीन का मोबाइल और नगद रुपए गायब हैं . घटना के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की . कुछ लोग आपसी विवाद भी बता रहे हैं.इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है