19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग गोदाम में चोरी करने गये दो युवकों को रस्सी से बांधा, फिर रॉड से पीट-पीट कर की हत्या

दीघा थाने के पोल्सन रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग गोदाम में चोरी करने गये दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने गोदाम मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, पटना : दीघा थाने के पोल्सन रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग गोदाम में चोरी करने गये दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. दोनों को पहले रस्सी से बांधा गया और फिर रॉड से इतना पीटा गया कि दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद गोदाम मालिक राहुल ने डायल 112 की टीम को कॉल कर कहा कि दो चोर पकड़े गये हैं, जब पुलिस पहुंची, तो दोनों को अधमरा देख कर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों की मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी, दीघा थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर मालिक राहुल, ड्राइवर और दो स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक की पहचान दीघा के पाटीपुल रोड के रहने वाले 25 वर्षीय राकेश कुमार और वहीं पास के मकान में किराये पर रहने वाले 26 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. एसडीपीओ-2 दानापुर दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. वहीं एफएसएल की टीम ने भी जांच की है. राकेश दीघा थाने से मोबाइल चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. वहीं, बुद्धा कॉलोनी थाने से रोहित चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.

गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर और तार से छेड़छाड़

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोदाम में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के बाद आरोपितों ने डीवीआर से छेड़छाड़ की है. सीसीटीवी का तार बिखरा हुआ था. पुलिस सूत्र ने बताया कि रोहित की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि राकेश की सांसें चल रही थीं. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. पुलिस फिलहाल हर बिंदु पर जांच कर रही है. घटना सुबह करीब तीन बजे की बतायी गयी है. चार बजे पुलिस को सूचना दी गयी कि दो चोर पकड़े गये हैं. गोदाम में दो तरफ से गेट हैं. आगे शटर और पीछे लोहे का है. सवाल यह था कि दोनों गोदाम के अंदर कैसे पहुंचे. गोदाम के बाहर लोहे का सामान था और ट्रांसफॉर्मर रखे हुए थे. पुलिस के अनुसार कॉपर का तार चुराने दोनों गये थे, जो गोदाम के अंदर रखा रहता है.

मृतक की पत्नी बोली : चार बजे अचानक पुलिस ने खटखटाया गेट

मृत राकेश की पत्नी रेखा कुमारी ने बताया कि चार बजे पुलिस वाले ने गेट खटखटाया और राकेश के बारे में पूछा और उसके दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी. इसके बाद पत्नी रेखा और उसकी गोतनी अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि पति का शव अस्पताल में पड़ा हुआ था. वहीं, रोहित की पत्नी निशा कुमारी ने भी बताया कि पुलिस सुबह-सुबह पहुंची और कहा कि रोहित अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल पहुंची, तो देखा कि शव पड़ा हुआ था.

कैटरिंग का काम करने की बात कह कर निकले थे दोनों

राकेश की पत्नी ने बताया कि वह बुधवार की शाम छह बजे घर से यह कहकर निकला कि पार्टी में कैटरिंग का काम करना है और 12 बजे के बाद आने के बात कही. कैटरिंग में काम करते हुए पहले की तस्वीर भी दिखायी. हालांकि, 12 बजे के बाद भी जब वह वापस नहीं आये, तो लगा कि हमेशा पार्टी में काम में देरी होती है, इसलिए आज भी देर हो गयी होगी. वहीं, रोहित की पत्नी ने भी यही कहा कि वह बीते बुधवार की शाम को ही निकले थे कि किसी काम से जा रहे हैं रात हो जायेगी.

राकेश कैटरिंग और रोहित चलाता था ऑटो

दोनों के घरवालों ने बताया कि राकेश कैटरिंग का काम करता था. राकेश तीन भाइयों में मंझला था और उसके दो बेटी व एक बेटा है. वहीं, रोहित ऑटो चलाता था. उसके दो बेटे हैं. पत्नी गर्भवती है. रोहित पत्नी और बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता था. चार भाइयों में रोहित सबसे छोटा था. बाकी के भाई भी अलग-अलग रहते हैं. वहीं, राकेश का पाटीपुल में दो जगह पर अपना मकान है. पिता उमेश राय किराना की दुकान चलाते हैं.

परिजन बोले : पुलिस प्रशासन ने अस्पताल में नहीं कराया इलाज, चोरी का आरोप गलत

दोनों की पत्नियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने दोनों को अस्पताल में जाकर रख दिया और उनका इलाज नहीं कराया. राकेश की पत्नी ने कहा कि वह पानी मांगता रहा, एक शख्स ने पानी ले जाकर दिया, तो पुलिस ने उसे भगा दिया. दोनों में से किसी का इलाज नहीं किया गया और दोनों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. चोरी का आरोप पूरी तरह गलत है. दोनों के परिजनों ने आरोप लगाया कि चोरी नहीं, बल्कि किसी और साजिश के तहत दोनों की हत्या की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें