मसौढ़ी. धनरूआ थाना के मोगलानीचक गांव के शैलेश कुमार के घर में रविवार की रात हुई चोरी के बाद शैलेश के पुत्र व उसके रिश्तेदार द्वारा गांव के दो युवकों को कब्जे में लेकर लाठी-डंडे व बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि पिटाई के बाद दोनों युवक किसी प्रकार जान बचाकर भागकर थाने पहुंचे और पुलिस से अपने साथ घटित हुई घटना की जानकारी दी. दोनों जख्मी युवक को पहले पुलिस प्राथमिक उपचार कराया जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी मोगलानीचक के शैलेंद्र कुमार के पुत्र ब्रजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि उसका एक रिश्तेदार थुवांपर निवासी सोनू कुमार फरार है. पुलिस सोनू के घर दबिश डाली मगर वह घर से फरार था. जानकारी के अनुसार रविवार की रात मोगलानीचक निवासी शैलेंद्र कुमार के घर चोरी हो गयी थी. हालांकि चोरी की घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. इधर उनकी छोटी बहू सोमवार को चोरी की घटना की जानकारी अपने मायके थुवांपर में दी. थुवांपर गांव के चार-पांच लड़के बोलेरो से मोगलानीचक पहुंचे और गांव के चिंटू कुमार को चाकू के बल पर बोलेरो में बैठा मधुवन गांव के पास आ ड्राइविंग सिखाने के कार्यालय में ले जाकर उसके चचेरे भाई अमरजीत को वहां बुलाया और जब अमरजीत वहां पहुंचा तो सभी ने मिलकर दोनों को लाठी-डंडे व बेल्ट से जमकर पिटाई की. गनीमत थी कि आसपास के लोग चीख पुकार सुन वहां पहुंच गये और दोनों की जान बच गयी. थानाध्यक्ष ललित विजय ने कहा कि एक युवक मोगलानीचक के ब्रजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि दूसरा सोनू कुमार फरार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घर वाले चोरी की घटना की सूचना थाना को नहीं दी है. खुद से कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है. पुलिस पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है